Thursday, 2 June 2022

शिमला की यात्रा और घूमने की पूरी जानकारी

 शिमला की यात्रा

शिमला की यात्रा और घूमने की पूरी जानकारी

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने बाले है हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला की यात्रा के बारे में और साथ में जानेगे की शिमला कब जाये , कैसे जाये , कहा रुके , शिमला घूमने का सही समय कौन सा है और शिमला घूमने का खर्चा क्या आएगा इस पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।

शिमला हिल स्टेशन प्रसिद्द है अपने खूबसूरत वादियां, स्नो फॉल , टॉय ट्रैन , टूरिस्ट स्पॉट , एडवेंचर एक्टिविटी और बर्फ से ढंके हुए पहाड़ और भी बहुत कुछ ।

शिमला से 14 किलोमटेर दूर है कुफरी जहां पर आपको मिलेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स के अलाबा स्कैटिंग जिसे एन्जॉय करने के लिए विदेशो से भारी संख्या में पर्यटक यहाँ आते है ।

जिसकी बजह से यहाँ साल भर लाखो पर्यटक शिमला का दीदार पाने के शिमला घूमने के लिए आते है।

शिमला इतना खूबसूरत है की इसकी दीवानगी लोगो के सर मडराती है शायद ही भारत में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो शिमला पर्यटन स्थल को नहीं जनता होगा ।

अगर आप शिमला का टूर ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको इस लेख सारी जानकारी मिल जाएगी उसके लिए इसके लिए अंत तक पढ़े ।

शिमला कैसे पहुंचे ?

बया ट्रैन –

बया बस–

बया हवाई जहाज –

शिमला कब जाये

शिमला घूमने का खर्चा कितना लगेगा

शिमला घूमने के लिए कितने दिन का समय होना चाहिए

शिमला कैसे घूमे

शिमला में कहाँ रुके

शिमला में खाने की व्यवस्था

शिमला में घूमने की जगह

 कुफ़्री

नालदेहरा

Himanchal state Musium

Himalayan Bird Park

Shimla Toy Train

बाबा रेल म्युसियम

जाकू टेम्पल

The Ridge

Mall Road

तारादेवी टेम्पल

लक्कड़ बाजार


शिमला कैसे पहुंचे ?

अगर आप प्रकृति के गोंद में बसा शिमला टूर करने की सोच रहे है तो बता दू की यहाँ पहुंचने के लिए भारत के सभी मेजर यातायात सुबिधाये उपलब्द्ध है जैसे ट्रैन, हवाई यात्रा और बस सर्विस

बया ट्रैन –

अगर आप शिमला ट्रैन के माद्यम से पहुंचना चाहते है तो सबसे पहले आपको चंडीगढ़ पहुंचना होगा उसके बाद यहाँ से कालका रेलवे स्टेशन जो शिमला से 96 किलोमीटर दूर है उसके लिए रेलगाड़ी पकड़नी होगी ।

वैसे तो शिमला में भी रेलगाड़ी चलती है लेकिन यहाँ पर toy ट्रैन चलती है ।

कालका से टॉय ट्रैन शिमला के लिए चलती है यदि टॉय ट्रैन से सफर करते है तो वहां पर आपको बहुत कुछ अच्छे अच्छे सीन देखने को मिलेगा क्योंकि 350 से भी ज्यादा टनल वहां पर मिलेंगे और साथ में झरने , वहां के पेड़ पौधे , बर्फ इत्यादि देखने को मिलेगा जो आपको काफी आनंद आएगा ।

लेकिन इसका टिकट 4 महीने पहले ही बुक हो जाता है तो शिमला की यात्रा पर जाने से 4 माह पहले ही टॉय ट्रैन का टिकट बुक करा ले वरना इसके सफर का आनंद नहीं ले पाएंगे ।

बया बस

यदि आप बस से शिमला पहुंचना चाहे रहे है तो आप चाहे जिस भी शहर या राज्य से आ रहे हो सबसे पहले दिल्ली पहुँचिये और वहां के कश्मीरी गेट से दिन भर शिमला के लिए बस मिल जाएँगी ।

बया हवाई जहाज –

अगर आप फ्लाइट से शिमला यात्रा करना चाह रहे है उसके लिए आपको सबसे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए प्लेन पकड़नी पड़ेगी वैसे तो शिमला में भी एयरपोर्ट है लेकिन यहाँ ज्यादातर घरेलु उड़ाने होती है जिसकी बजह से हर शहर से हवाई जहाज नहीं आती।

सबसे पहले चंडीगढ़ आईये उसके बाद वहाँ से शिमला के लिए बया रोड जा सकते है।

लेकिन अगर आप चंडीगढ़ से बया ट्रैन जाना चाहते है तब हिमांचल प्रदेश के कालका रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रैन पकड़नी पड़ेगी उसके बाद 96 किलोमीटर का सफर वाया बस , टैक्सी या toy  के माध्यम से करनी पड़ेगी ।

शिमला कब जाये

  • वैसे तो शिमला अपने खूबसूरती की बजह से पर्यटकों को साल भर अपनी तरफ आकर्षित करता है लेकिन यहाँ घूमने सबसे ज्यादा टूरिस्ट अप्रैल मई और जून के महीने में आते है और यही समय शिमला घूमने का पीक टाइम होता है जिसकी बजह से यहाँ के होटल में रुकने और खाने पीने की वस्तुए थोड़ा महँगी हो जाती है ।
  • अगर आपको शिमला में बर्फ़बारी देखनी हो तो दिसंबर और जनवरी का समय अच्छा रहेगा क्योंकि उस समय यहाँ पर स्नो फॉल कभी भी देखी जा सकती है । इस मौसम में शिमला में ठंड बहुत ज्यादा होती है और बर्फ़बारी के शौकीन पर्यटक इन्ही महीने में विजिट करना पसंद करते है।
  • यदि शिमला घूमने के लिए जुलाई से नवंबर के बीच जाते है तो ज्यादा टूरिस्ट यहाँ नहीं होते है और ये समय शिमला घूमने का ऑफ सीजन होता है । जिसकी बजह से होटल में रुकने और खाने के खर्च कम लगता है .

शिमला घूमने का खर्चा कितना लगेगा

अब हम बात कर लेते है की शिमला में घूमने का खर्च क्या आएगा तो शिमला में वैसे ज्यादा कुछ भी घूमने के लिए नहीं है जिसकी बजह से यहाँ का टूर प्लान केवल 2 दिन में कम्प्लीट हो जायेगा

  • यदि आप शिमला घूमने के लिए 2 दिन का प्लान रखते है अगर हम बात करे शिमला घूमने के खर्चा के बारे में जो की यहाँ पर हिमाँचल प्रदेश के अन्य टूरिस्ट प्लेस के अपेक्षा थोड़ा होटल का खर्चा ज्यादा आता है जो की प्रति व्यक्ति के लिए 1500 से 2 हजार रूपए लग जाता है.
  • इसके साथ में खाने का खर्च मिनिमम 700 प्रतिदिन के हिसाब से लग जायेगा और जब आप साइड सीन के लिए जायेंगे तब उसका कन्वेन्स का चार्ज अधिकतम 2000 रूपए जो की कार का खर्चा होगा ।
  • इसके अलाबा बर्फ में होने बाले खेलो का यदि लुप्त उठाना चाहे तो उनके चार्ज अलग अलग निर्धारित होते है जो की आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सा स्पोर्ट्स का मजा लेना चाहेंगे ।

शिमला घूमने के लिए कितने दिन का समय होना चाहिए

शिमला में 2 दिन आप रूककर सभी जगहों को अच्छी तरह से घूम लेंगे उसके बाद आप मनाली के लिए निकल जाये मेरे कहने का मतलब है यहाँ घूमने की ज्यादा जगह नहीं है लेकिन जितनी भी है आप उन्हें 2 दिन मेंअच्छी तरीके से घूम लेंगे ।

पहले दिन आप शिमला पहुंचने के बाद कुफरी जो की शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहा जाये बर्फीले पहाड़ो में होने बाले एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठाये चाहे तो कुफरी में कैंप में रुक सकते है ।

दुसरे दिन में शिमला के टूरिस्ट प्लेस को विजिट करे जो की एक दिन में सभी साइड सीन और यहाँ की सभी अच्छी जगह को आसानी से घूम लेंगे क्योंकि लगभग सभी जगह 10 किलोमीटर के भीतर है ।

मनाली घूमने की पूरी जानकारी

शिमला कैसे घूमे

शिमला की यात्रा करने के लिए 3 बड़े बिकल्प है जो की इस प्रकार है –

  • यदि आप 2 से अधिक लोग है तो एक कार किराये पर बुक कर ले जिसका चार्ज 1500 रूपए प्रतिदिन किया जाता है
  • यही अगर आप शिमला बाइक से घूमना चाहते है तो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या फिर माल रोड के पास किराये पर बाइक के एजेंट मिल जायेंगे जहाँ से किराये पर बाइक मिल जाएगी जिसके लिए आपसे ओरिजनल डॉक्यूमेंट जमा कराया जाता है और जब आप बाइक वापस करते है तब आपके डॉक्यूमेंट को सही सलामत लौटा दिया जाता है ।
  • इसका मिनिमम चार्ज 500 जो की स्कूटी का होगा अलग अलग बाइक के अलग चार्ज निर्धारित होते है two  विल्लेर से शिमला घूमने में मजा ही अलग होता है 2 लोग बाइक में बैठ कर बड़े आराम से शिमला को घूम सकते है ।
  • तीसरा और सबसे सस्ता बिकल्प है शिमला में चलने बाली टूरिस्ट बस या शेयरिंग टैक्सी से आसानी से घूम सकते है क्योंकि शिमला में ज्यादा कुछ घूमने के लिए नहीं है यहां ज्यादातर आने बाले टूरिस्ट कुफरी और मनाली जाते है ।

शिमला में कहाँ रुके

  • शिमला में रुकने के लिए मॉल रोड या बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर काफी सारे होटल मिल जायेंगे जिनका एक दिन का मिनिमम चार्ज 800से मैक्सिमम 10 हजार तक किया जाता है । कहने का मतलब की आपको 1500 रूपए में अच्छे से अच्छे होटल मिल जायेंगे लेकिन ये ऑफ़ सीजन का चार्ज है

अगर आप अप्रैल , मई और जून के महीने में जायेंगे तो तक इनका रेट बढ़कर डबल हो जाता है क्योंकि ये से शिमला घूमने का पीक टाइम होता है ।

  • शिमला में रुकने के लिए सस्ता और अच्छा बिकल्प वहां पर मौजूद बहुत सारे धर्मशाल है जो काफी अच्छी ठहरने और खाने की सुबिधाये मुहैया करते है जिनका चार्ज 2BED का 400 से 500 होता है अगर हम फैमिली रूम की बात करे जिसमे 4 से 5 लोग रुक सकते है उसका कास्ट 700 से 800 रूपए लगता है ।

शिमला में खाने की व्यवस्था

शिमला में खाने पीने की व्यवस्था की बात करे तो यहाँ पर 150 से 200 रूपए थाली में बेज और नॉन बेज भोजन मिल जाता है चाहे तो jis होटल में रुके हुए है बही से खाना आर्डर कर सकते है लेकिन वो थोड़ा सा ज्यादा महंगा पड़ेगा इसके लिए बहार निकलकर स्ट्रीट फ़ूड का आनंद ले सकते है जो की बहुत सस्ते में अच्छा भोजन उपलब्ध करा देते है ।

शिमला में घूमने की जगह

वादियों में सुकून ढूढ़ते हुए शैलानी शिमला की यात्रा इसका दीदार करने पहुंच जाते है पर्यटकों को वहां घूमने के लिए बहुत जगह है लेकिन हम इस लेख में शिमला के प्रसिद्द पर्यटन स्थल के बारे में बातएंगे जहाँ आपको अवश्य जाना चाहिए ।

शिमला से 25 किलोमीटर की दूरी पर 2 प्रसिद्द हिल स्टेशन है जिसका नाम है नाल देहरा और कुफरी जहाँ सबसे ज्यादा टूरिस्ट जाते है ।

शिमला एक ऐसी जगह जो अंग्रेजो को इतना भा गयी थी की उन्होंने अपने शाशन के दौरान इस शहर को सर्दियों की राजधानी बना दिया था देवदार के घने पेड़ो और बर्फ की चादर से ढंका ये खूबसूरत स्थान जो अमेजिंग सनसेट व्यू और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है।

1. कुफ़्री

kufri
shimla kufri image

जो टूरिस्ट शिमला में दोपहर तक पहुँच जाते है उन्हें ठीक उसी दिन शिमला से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी घूमने निकल जाना चाहिए ताकि उनके पास अगले दिन का समय बचा रहे जो अन्य जगह को एक्स्प्लोर कर पाए ।

शिमला का कुफरी प्रिसद्ध है अपने स्नोफॉल और बर्फ में होने बाले खेलो के लिए जिसका भरपूर आनंद लेने के लिए सबसे ज्यादा टूरिस्ट यही जाते है और स्नो स्पोर्ट्स का मजा लेते है ।

यहाँ बर्फ में होने बाले बिभिन्न प्रकार के स्नो स्पोर्ट्स होते है जैसे –

  • स्कीइंग
  • tube slide
  • होर्से रीडिंग
  • यार्क राइडिंग
  • पैराग्लाइडिंग
  • zipline
  • इत्यादि

2. नालदेहरा

लोगो की भीड़ भाड़ से थोड़ी दूर शिमला की यात्रा में आपको एक अलग ही घूमने का अनुभव चाहिए तो नाल देहरा आपके लिए बेस्ट जगह होगी ये जगह फेमस है अपने गोल्फ कोर्स के लिए जो इसे खास बनती है वो ये है की ये भारत का सबसे पुराना गोल्फ कोर्स है।

अपने बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारो और ओफ्फ्विट लोकेशन शिमला के इस जगह को एक परफेक्ट वीकेंड लोकेशन बनाते है आप अपने फॅमिली के साथ घूमने जा सकते है ।

आप चाहे तो यहाँ घुड़सवारी का मजा ले सकते है जो की बहुत सस्ते दाम पर आपको हॉर्स riding का मजा लेने का अनुभव मिल जायेगा

4. Himanchal state Musium

यदि आपको पुराने ज़माने में उपयोग किये जाने बाले वस्तुओं के बारे में जानने में रूचि है तो पहुंच जाईये शिमला में हिमांचल स्टेट म्युसियम में यहाँ पर प्राचीन पहाड़ी सभ्यता और उनके रहन सहन के बारे में अच्छे तरह से कलाकृतियों और पेंटिंग के माध्यम से जान पाएंगे ।

5. Himalayan Bird Park

बर्ड वाचिंग के शौकीन लोगो के लिए शिमला का हिमालयन स्टेट म्युसियम जहाँ सैकड़ो प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है । यहाँ पर आपको देशी और विदेशी पक्षियों को भी देख पाएंगे जो की आप इससे पहले कभी भी नहीं देखे होंगे

6. Shimla Toy Train

अगर आप शिमला जाने की प्लानिंग कर रहे है तो वहां की तोय ट्रैन को इंजॉय करना मिस बिलकुल न करे क्योंकि पहाड़ो की बर्फीली वादियों , झरने , और 350 से भी आधी टनल के बेच से सफर करने का आनंद मिलेगा । आपको ये ट्रैन काफी सुंदरता के साथ प्रकृति से अवरू कराएगी जिसे आप अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे ।

7. बाबा रेल म्युसियम

यदि आपको हैरत की पुअरनि टेक्नोलोय के बारे में जननं है आया फिर आप एक विलयन के छात्र है तो एक बार यहाँ जरूरवीजित कर ले क्योंकि यहाँ पर भारत की पुराणी रेलगाद्यो के बारे में जानकारी मिलेगी किस प्रकार की पहले की तकनीकी हुआ करती थी और सतह में टनल वगैरा कैसे बनायीं जाती थी इन सभी चीजों के बारे में यहना जान पाएंगे

8. जाकू टेम्पल

शिमला का फेमस जाकू टेम्पल जो हनुमान जी को समर्पित है ये मंदिर पहाड़ी के सिखर पर बना हुआ है यहाँ तक पहुंचने लिए रोपवे के द्वारा या पैदल रास्ता से जा सकते है ।

यदि आप रोपवे से जाते है तब इसका चार्ज 250 रूपए आने और जाने का लगेगा और साथ में खूबसूरत भरे दृश्य देखने को मिल जायेगा

शिमला के सबसे प्रसिद्द मंदिरो में से के जाकू टेम्पल है जो की पहाड़ो के ऊपर बना है जहाँ से पहाड़ो का खूबसूरत बर्फीली पर्वत देख सकते है और फोटोग्राफी का मजा ले पाएंगे

मंदिर के परिसर में पहुंचने के बाद आपको यहाँ से जाने का मन नहीं करेगा क्योंकि यहाँ से जो दृश्य बर्फीले पहाड़ो का दिखाई देता है वो पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर देता है .

9. The Ridge

शिमला की सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है The ridge जहा से पूरे शिमला का शांत हरियाली भरा वातावरण देखने को मिल जायेगा और साथ me अपने पार्टनर के साथ यदि आप हनीमून जा रहे है तो ये जगह आपको और भी खूबसूरत बना देगी

क्योंकि यहाँ से खूबसूरत तस्वीर खींच सकते है और ये मॉल रोड के पास में ही पड़ता है yadi आपका होटल मॉल रोड के पास में है तो ये खूबसूरत जगह वहां से पैदल रास्ते में पड़ती है ।

10. Mall Road

अक्सर पहाड़ी क्षेत्र में शहर की बाजारों को मॉल रोड कहा जाता है जो की शिमला में भी मॉल रोड काफी मशहूर बाजार है जहा से सर्दियों के कपडे मिलते है ।

शिमला में आने बाला हर टूरिस्ट शहर के बीचो बीच स्थित माल रोड में शॉपिंग करने जरूर जाते है और अपने साथ यहाँ की यादो के रूम में अपने चाहने बालो के लिए लकड़ियों के गिप्ट आइटम या सर्दियों के अच्छे कपडे जरूर अपने साथ ले जाते है ।

तो जब शिमला घूमने जाये तो यहाँ की मॉल रोड में शौपिंग करने जरूर जाये ।

11. तारादेवी टेम्पल

मॉल रोड से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारादेवी मंदिर शिमला के दार्शनिक स्थलों में बहुत प्रसिद्द स्थान है यहाँ पर रविवार और मंगलवार के दिन विशाल भंडारा किया जाता है जिसका स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए अवश्य जाईयेगा ।

मंदिर से शिमला के पहाड़ो का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है जिसे अपने कैमरे में जरूर कैद करे ।

12. लक्कड़ बाजार

दोस्तों लक्कड़ का मतलब होता है की वहां पर जितनी भी चीजे मिलती है सभी लकड़ी से बानी हुयी होती है जिसे खरीदकर आप अपने साथ शिमला की यादो के रूप में अपने चाहने बालो के लिए गिप्ट के तौर पर ले जा सकते है ।

यदि नहीं खरीदना चाहे तो भी एक बार इस बाजार में जरूर विजिट करे ताकि आपको पता चले की लकड़ियों के किस किस प्रकार की वस्तुओं को बनाया जा सकता है ।

अंतिम लाइन –

दोस्तों शिमला की यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर इस लेख में बताई गयी है जैसे – शिमला कब जाये , शिमला घूमने का खर्चा क्या आएगा , और शिमला जाने का सही और सबसे अच्छा समय कौन सा होता है इसके साथ ही शिमला में रुकने और खाने की क्या व्यबस्था है और घूमने के लिए कौन कौन सी जगह है इन सभी बातो को ध्यान में रख कर हमने इस लेख को लिखा है ।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी शिमला घूमने की पूरी जानकारी मिल सके ।

No comments:

Post a Comment

शिमला की यात्रा और घूमने की पूरी जानकारी

  शिमला की यात्रा और घूमने की पूरी जानकारी दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने बाले है  हिमांचल प्रदेश की राजधानी   शिमला की यात्रा  के बार...